एमएस धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था (फाइल फोटो)
MS Dhoni Retirement: एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास की घोषणा करने से कई घंटे पहले ही पत्नी साक्षी ने नए मेहमान की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी
इससे तो हर कोई वाकिफ है कि धोनी को बाइक और गाड़ियों का काफी शौक है. उनके पास इसका अच्छा कलेक्शन भी है. इसी कलेक्शन में शनिवार को लाल रंग की विटेंज कार Trans Am शामिल हुई. भारतीय सड़कों पर यह कार मुश्किल ही दिखती है. साक्षी ने इस कार की फोटो शेयर करते हुए कहा कि घर में स्वागत है. माही आपको याद कर रहे हैं.
साक्षी ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया. इस विटेंज कार की ड्राइविंग सीट बाएं तरफ है. हालांकि इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि धोनी ने इस विटेंज क्लासिक कार की कितनी कीमत चुकाई है.
यह भी पढ़ें:
Suresh Raina Retirement: 16 साल की उम्र में ही रैना ने कर दिए थे बड़े-बड़े कारनामे, जानिए उनके शानदार रिकॉर्ड
MS Dhoni Retirement: संन्यास लेने के कुछ देर बाद ही एमएस धोनी को मिला इंग्लैंड की टीम से खेलने का बड़ा ऑफर
मगर इसकी कीमत का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले साल नवंबर में मुंबई में एक नीलामी हुई थी, जिसमें Trans Am 68.31 लाख रुपये की कीमत में बिकी थी और धोनी का लेटेस्ट कलेक्शन नीलामी में बिकी उस कार से काफी मिलता जुलता है.