यूपी के दो मंत्रियों- चेतन चौहान और कमला रानी वरुण की कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु. (फाइल फोटो)
UP COVID-19 Update: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान (Chetan Chauhan) की कोरोना संक्रमण की वजह से मेदांता अस्पताल में मौत हो गई. इससे पहले मंत्री कमला रानी वरुण (Kamla Rani Varun) की भी कोरोना संक्रमण की वजह से ही मृत्यु हुई थी.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच कोरोना संक्रमण से एक महीने के भीतर योगी सरकार (Yogi Government) के दो कैबिनेट मंत्रियों की जान जा चुकी है. इस महीने की शुरुआत में ही योगी सरकार में मंत्री रहीं कमला रानी वरुण (Kamla Rani Varun) की भी कोरोना संक्रमण से ही मौत हो गई थी.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और भाजपा नेता चेतन चौहान को कोरोना संक्रमित होने के बाद लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल (PGI Lucknow) में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के बाद भी जब उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तब उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. बीते शनिवार को बताया गया था कि यूपी सरकार के मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर है. कल सुबह चेतन चौहान की किडनी ने काम करना बंद कर दिया और इसके बाद शरीर कई अन्य अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया था. इससे उनकी हालत और बिगड़ती चली गई. रविवार की शाम कोरोना संक्रमित चेतन चौहान की मृत्यु हो गई.
Former Indian cricketer and UP Minister Chetan Chauhan passes away at a hospital in Gurugram.He had tested positive for #COVID19. (File pic) pic.twitter.com/9viVVURezX
— ANI (@ANI) August 16, 2020
Chief Minister Yogi Adityanath (file pic) expresses deep sorrow over the passing away of UP Minister and former cricketer Chetan Chauhan: UP CM’s Office pic.twitter.com/g4fybWP2A4
— ANI UP (@ANINewsUP) August 16, 2020
इससे पहले अगस्त की शुरुआत में योगी सरकार की काबीना मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. उन्हें पिछले महीने 18 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था. बीजेपी की तरफ से पार्षद, विधायक और सांसद तक के रूप में अपनी सेवाएं देने वाली कमला रानी वरुण को 2019 में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. वे योगी सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थीं.