पूर्व नक्सली नेता प्रसंता महतो ने झंडा फहराते हुए (फोटो- ANI)
Naxal Leader Hoists National Flag: इस अवसर पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि पहले वो एक काला झंडा फहराया करते थे, लेकिन जल्द ही उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वो गलत रास्ते पर हैं
इस अवसर पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि पहले वो एक काला झंडा फहराया करते थे, लेकिन जल्द ही उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वो गलत रास्ते पर हैं. इसका बाद उन्होंने भारतीय संविधान का पालन करना शुरू कर दिया. समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, ‘इससे पहले मैं नक्सली संगठन में था. मैंने इस क्षेत्र में भीमपुर से मधुपुर तक नक्सली गतिविधियों को संगठित किया. हम इस पूरे इलाके में काले झंडे फहराते थे. हमें तब अपनी गलती का एहसास हुआ और इसके बाद मैं भारतीय संविधान का पालन करने लगा. और मुख्यधारा में शामिल हो गया.’
West Bengal: A former Naxal leader hoisted the National Flag and celebrated the 74the Independence Day with locals in West Medinipur district yesterday. He said, “I joined the mainstream after I realised that I was on the wrong track.” pic.twitter.com/d54g9WFZse
— ANI (@ANI) August 16, 2020
बता दें कि कल देश भर में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया.