दिलीप कुमार
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के दोनों भाई अहसान खान और असलम खान को कोविड-19 (COVID-19) के संक्रमण के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 16, 2020, 10:17 PM IST
ऑक्सीजन लेवल कम होने पर किया अस्पताल में भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोविड-19 के शिकार होने के बाद शनिवार की रात को जब अहसान और असलम खान को अस्पताल में दाखिल कराया जा रहा था, तो दोनों भाईयों का ऑक्सीजन लेवल काफी कम था. दोनों भाईयों का इलाज कर रहे मशहूर डॉक्टर जलील पारकर ने बताया, ”असलम खान और एहसान खान गैर-इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. उन्हें हाइपोक्सिया था. उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम थी. दोनों को खांसी और बुखार भी था.”
एक न्यूज चैनल से बातचीत में दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने बताया, “चिंता करने की कोई बात नहीं है. अहसान और असलम दोनों ही जल्द ठीक होकर घर लौट आएंगे. डॉक्टर जलील पारकर और डॉ. निखिल गोखले उनका इलाज कर रहे हैं और दोनों बहुत ही काबिल डॉक्टर हैं.” वहीं, दिलीप कुमार के स्वास्थ्य को लेकर पूछे गए सवाल पर सायरा बानो ने कहा, “आप सभी की दुआओं के चलते वो इस वक्त बिल्कुल ठीक हैं और घर पर आराम फरमा रहे हैं.”गौरतलब है कि 97 साल के दिलीप कुमार पत्नी सायरा बानो की देखरेख में रहते हैं. वे सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और फैंस को हेल्थ अपडेट देते रहते हैं. अप्रैल के महीने में दिलीप कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों को कोरोना वायरस से सावधान रहने की बात कही थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था- दवा भी, दुआ भी, औरों से फासला भी, गरीबों की खिदमत, कमजोर की सेवा भी.