लद्दाख में 7,500 मेगावाट क्षमता के सौर पार्क के निर्माण की योजना पर काम जारी: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 74वें स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day) के मौके पर लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस दौरान लद्दाख का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार लद्दाख (Ladakh) में 7,500 मेगावाट क्षमता के सौर पार्क के निर्माण की योजना पर काम कर रही है. सरकार के स्वच्छ ऊर्जा पर जोर के साथ भारत नवीनकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में दुनिया के पांच शीर्ष देशों में आ गया है.
उन्होंने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा पर जोर के साथ भारत नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में दुनिया के पांच शीर्ष देशों में शामिल है. उल्लेखनीय है कि सरकार ने 2022 तक 1.75 लाख मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है. इसमें एक लाख मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता सृजित करने का लक्ष्य है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पेट्रोल से प्रदूषण को कम करने के लिए एथेनॉल उत्पादन बढ़ाने और उसके इस्तेमाल पर बल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘पांच साल पहले हमारे देश में 40 करोड़ लीटर उत्पादन होता था. आज पांच साल में उत्पादन पांच गुना बढ़कर 200 करोड़ लीटर पहुंच गया है जो पर्यावरण के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहा है.’
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगा पीएम मोदी का ट्विटर, दुनियाभर के बड़े नेताओं ने ऐसे दी बधाई
ये भी पढ़ें: PM मोदी बोले- लद्दाख को ‘कार्बन न्यूट्रल’ क्षेत्र बनाने की दिशा में तेजी से हो रहा काममोदी ने यह भी कहा कि सिक्किम ने जिस तरीके से जैविक राज्य के रूप में अपनी पहचान बनायी है, वैसे ही लद्दाख, लेह, करगिल पूरा क्षेत्र कार्बन तटस्थ (कार्बन न्यूट्रल) इलाका के रूप में अपनी पहचान बना सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार वहां के नागरिकों के साथ मिलकर इस दिशा में काम कर रही है.