हरिद्वार में बाबा रामदेव ने सुशांत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
#GlobalPrayersForSSR की इसी कड़ी में योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने हरिद्वार में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्मा का शांति के हवन किया. उन्होंने कहा कि मैंने सुशांत सिंह राजपूत की बहनों और परिजनों से बात की, मैंने उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी.
#GlobalPrayersForSSR की इसी कड़ी में योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार में सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा का शांति के हवन किया. उन्होंने कहा कि मैंने सुशांत सिंह राजपूत की बहनों और परिजनों से बात की, मैंने उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी. हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. उन्होंने कहा कि सुशांत और उनके परिजनों को न्याय मिले.
वीडियो में आगे बाबा रामदेव ने कहा कि आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं और ये आजादी हमने इसीलिए पाई है, ताकि सभी को न्याय मिले. किसी के लिए भी अन्याय न हो. सभी को जीने के लिए सुखद जीवन मिले. बाबा रामदेव ने कहा कि सुशांत के जीवन को कातिलों ने छीन ली अब कम से कम उसके दिवंगत आत्मा को न्याय मिल जाए.
मैंने श्री सुशान्तजी के परिजनों से बात की,उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी,हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं,सुशान्त राजपूत और उनके परिजनों को न्याय मिले,@ANI@Republic_Bharat@indiatvnews@aajtak #SushantSinghRajput #justicforsushatsinghrajput pic.twitter.com/tW2nqjV27B
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) August 15, 2020
उन्होंने आगे कहा- ‘उस परिवार को तो न्याय मिल जाए जो दर-दर की ठोकरें खा रहा है. हम लोग यही प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द सुशांत को न्याय मिले.’ सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित प्लैट में मृत पाए गए थे. सुशांत के निधन के बाद से ही फैंस में काफी नाराजगी है. सुशांत केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है.