सुशांत सिंह राजपूत, अनुपम खेर (Photo Credit- Sushantsinghrajput/anupamkher/instagram)
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में चल रहे #CBIforSSR कैंपेन में कई बॉलीवुड (Bollywood) स्टार्स के साथ अनुपम खेर (Anupam Kher) भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने सुशांत के परिवार, दोस्तों और फैंस पर बात करते हुए ट्वीट (Tweet) शेयर किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 15, 2020, 11:27 AM IST
अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस केस को लेकर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अनुपम ने लिखा- ‘एक सह अभिनेता और फिल्म इंडस्ट्री के एक सदस्य के तौर पर या सिर्फ देश के एक आम नागरिक के तौर पर मैं ऐसा महसूस करता हूं कि ये जरूरी है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सही जांच होनी चाहिए. उनके परिवार, फ्रेंड्स और फैंस के प्रति हमारा ये फर्ज है, इसलिए #CBIforSSR एक जरूरी कैंपेन है’.
As a fellow actor and as a member of the film industry or just as an ordinary citizen of this country I feel it is important that #SushantSinghRajput’s death gets a proper closure. We owe that much to his family, friends & fans. So #CBIforSSR is an important campaign. 🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 14, 2020
अनुपम खेर की इस पोस्ट पर उन्हें ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. हर कोई सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी पर सवाल उठा रहा है. बता दें कि अनुपम खेर ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में उनके पिता का रोल निभाया था. सुशांत के ऑन स्क्रीन पिता के तौर पर काम कर चुके अनुपम खेर ने सुशांत के निधन पर इससे पहले भी बात की थी, वो उस दौरान मेंटल हेल्थ को लेकर लोगों को जागरूक करते दिखे थे. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कौन करेगा, मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस या फिर सीबीआई, इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी है. इस केस में हर तरफ से सीबीआई जांच की मांग उठ रही है. सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह से लेकर अंकिता लोखंडे, कंगना रनौत, कृति सैनन, वरुण धवन और मौनी रॉय जैसे सेलेब्रिटीज ने सीबीआई जांच की मांग की है.