सचिन तेंदुलकर 100 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारतीय क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज माने जाते हैं जिन्होंने अपने लंबे करियर में हर तरह के गेंदबाज का सामना किया और कई बड़े और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए
नई दिल्ली. भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बल्लेबाजी के सभी फैन हैं चाहे दर्शक हो या खिलाड़ी. सचिन ने अपने करियर कई दिग्गज औऱ महान गेंदबाजों का सामना किया था. वह मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए पूरा ध्यान केवल खेल पर ही केंद्रित रखते थे. भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने इस बात का खुलासा किया कि सचिन को बल्लेबाजी करते समय बात करना पसंद नहीं था न ही उन्हें अच्छा लगता था अगर कोई आकर उनकी तारीफ करे.
मोहम्मद कैफ ने बताया सचिन को नहीं पसंद थी अपनी तारीफ
मोहम्मद कैफ ने कहा कि जब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो वह किसी मेडिटेशन की तरह होता है वह किसी से ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते. कैफ ने यह भी बताया कि सचिन को पसंद नहीं था कि कोई आकर उनके शॉट्स की तारीफ करे.. कैफ ने कहा, ‘अगर कोई जाकर पाजी को कहता था कि क्या शानदार शॉट खेला आपने, तो उन्हें यह पसंद नहीं आता था और वह कहते थे शांति से बल्लेबाजी करो. उन्हें पसंद नहीं था कि कोई उन्हें बताए कि वह कितनी अच्छी बल्लेबाजी करते है.’ सचिन की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कैफ ने बताया कि किस तरह मास्टर ब्लासटक आसानी से शोएब अख्तर जैसे खतरनाक गेंदबाजों का सामना करते थे. उन्होंने कहा, ‘शोएब अख्तर की गेंदों पर बाउंड्री लगाना बहुत मुश्किल होता था लेकिन सचिन क्लास बल्लेबाज थे. अन्दर या पैड पर आती हुई गेंद को सचिन तेंदुलकर फ्लिक करते थे और यह उनकी क्लास थी. वह कभी इस तरह की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट नहीं होते थे. यही उनको महान बल्लेबाज बनाता है.’
मोहम्मद कैफ ने बताया सचिन को नहीं पसंद थी अपनी तारीफ
आगे पढ़ें