धोनी के संन्यास लेने के साथ ही क्रिकेट सहित अन्य क्षेत्रों के भी दिग्गजों की प्रतिक्रिया आने लगी है.
MS Dhoni Retirement: महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने की खबर के बाद सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और कई बॉलीवुड हस्तियों की प्रतिक्रिया आ रही है.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने पुराने दिनों को याद करते हुए ट्वीट किया, ‘भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान काफी सराहनीय रहा है. 2011 के विश्व कप को एक साथ जीतना मेरे जीवन का सबसे अच्छा क्षण रहा. आपको और आपके परिवार को आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं.
Your contribution to Indian cricket has been immense, @msdhoni. Winning the 2011 World Cup together has been the best moment of my life. Wishing you and your family all the very best for your 2nd innings. pic.twitter.com/5lRYyPFXcp
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2020
आर अश्विन ने धोनी को नए सफर के लिए बधाई देते हुए ट्वीट किया, द लीजेंड हमेशा से ही अलग और अनोखे अंदाज में संन्यास लेते हैं. मेरी स्मृति में विजय हमेशा बनी रहेगी. आपके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.
The legend retires in his own style as always, @msdhoni bhai you have given it all for the country. The champions trophy triumph, 2011 World Cup and the glorious @ChennaiIPL triumphs will always be etched in my memory. Good luck for all your future endeavours. #MSDhoni
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) August 15, 2020
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी धोनी के संन्यास पर कहा कि एमएस धोनी मात्र एक क्रिकेटर नहीं है, बल्कि सामान्य परिवार से आने वाले करोड़ों युवाओं की हिम्मत है.