एमएस धोनी ने संन्यास लिया, वीडियो कर देगा भावुक
भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2007, वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 15 अगस्त को संन्यास ने लिया.
ये कहकर लिया धोनी ने संन्यास
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सोशल मीडिया पर एक बेहद ही भावुक पोस्ट डालकर अपने संन्यास का ऐलान किया है. धोनी ने अपने करियर की कुछ खास तस्वीरों का एक वीडियो बनाया और उसके बैकग्राउंड में महान गायक मुकेश का गाया गाना ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ लगाया. ये धोनी का फेवरेट गाना है और उन्होंने कई मौकों पर इसे गुनगुनाया भी है. धोनी ने एक छोटी सी लाइन लिखकर अपने संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने लिखा, ‘आप लोगों के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया. शाम 7 बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर माना जाए.’
धोनी (MS Dhoni) ने अपने संन्यास के ऐलान में महज एक लाइन लिखी, लेकिन उनका 4 मिनट का वीडियो सभी को भावुक कर गया. धोनी ने उस वीडियो में अपने डेब्यू मैच की तस्वीर डाली, जिसमें वो शून्य पर रन आउट हो गए थे. धोनी ने विशाखापत्तनम में अपने तूफानी शतक की फोटो भी शेयर की. इसके साथ-साथ उन्होंने अपने खिलाफ हुए प्रदर्शन की फोटो भी उस वीडियो में डाली. साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत की तस्वीरें, कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज की ऐतिहासिक जीत, 2011 वर्ल्ड कप को जीतना, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी को हासिल करना. ये सभी यादें धोनी ने अपने उस वीडियो में साझा की. आखिर में धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने रन आउट की तस्वीर भी शेयर की. धोनी का ये वीडियो देखकर यकीनन आंखों में आंसू आ जाते हैं. दुनिया के सबसे महान कप्तान, सबसे बड़े फिनिशर ने