इंजमाम उल हक पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर जमकर भड़के (फाइल फोटो)
दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज इंग्लैंड के तेज आक्रमण का सामना नहीं कर पाए और एक-एक करके उनके विस्फोटक बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
बारिश की मेहरबानी का ही इंतजार करते रहेंगे
उन्होंने कहा कि मैं बल्लेबाजों और टीम प्रबंधन से आक्रामक क्रिकेट खेलने का अनुरोध करूंगा ताकि इंग्लैंड को हराया जा सके, वरना हम बारिश की मेहरबानी का इंतजार ही करते रहेंगे.यह भी पढ़ें:
चेन्नई पहुंचते ही IPL 2020 की तैयारियों में जुटे एमएस धोनी, जिम में बहाया पसीना, देखें PHOTOS
आजादी के 73 सालों में भारत ने हासिल किए कई बड़े मकाम, जिन्होंने देश में बदल दी क्रिकेट की तस्वीर
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहम्मद रिजवान (नाबाद 60) को छोड़कर पाकिस्तान (Pakistan) का कोई भी बल्लेबाज तेज आक्रमण का सामना नहीं कर सका, जबकि दूसरे दिन भी बार बार बारिश के खलल के बीच 41 . 2 ओवर ही फेंके जा सके . इंग्लैंड के लिये जिम्मी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन तीन विकेट लिये जबकि सैम करन और क्रिस वोक्स को एक एक विकेट मिला .
मैच के पहले दिन गुरुवार को भी 45 . 4 ओवर ही फेंके जा सके थे यानी पाकिस्तान अभी तक कुल 86 ओवर खेलकर नौ विकेट पर 223 रन बना सका है. स्टार बल्लेबाज बाबर आजम 47 रन बनाकर आउट हुए. यासिर शाह 5 रन पर, शाहीन शाह अफरीदी शून्य, मोहम्मद अब्बास 2 रन ही बना सके. तीन मैचों की श्रृंखला में पहला मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान 0-1 से पीछे है .