पॉल वलथाटी ने खेली थी आईपीएल की सबसे खास पारी!
मुंबई के बल्लेबाज पॉल वलथाटी (Paul Valthaty) ने आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेली है, जो कि आज भी एक रिकॉर्ड है.
जब आया था पॉल वलथाटी का तूफान
हम बात कर रहे हैं ओपनिंग बल्लेबाज पॉल वलथाटी (Paul Valthaty) की, जिन्होंने साल 2011 में हुए आईपीएल में धमाकेदार शतक ठोका था. बड़ी बात ये है कि वलथाटी का शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए निकला था और ये सेंचुरी आज भी लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी है. मोहाली के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज पॉल वलथाटी ने महज 63 गेंदों में नाबाद 120 रन ठोक दिए थे, जिसमें उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के लगाए थे. 190 का स्ट्राइक रेट रखते हुए वलथाटी ने चेन्नई की ओर से मिले 189 रनों के लक्ष्य को भी बौना साबित कर दिया था.
पॉल वलथाटी (Paul Valthaty) के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग है, जिनके बल्ले से 119 रन निकले थे. वॉटसन ने नाबाद 117 रन बनाए हैं. जयसूर्या ने नाबाद 114 और जयवर्धने ने नाबाद 110 रनों की पारी खेली है. गिलक्रिस्ट और वॉर्नर ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 109 रनों की पारी खेली है. वहीं कोहली ने 108 नॉटआउट पारी खेली है.बड़े क्रिकेटर नहीं बन पाए वलथाटी
इसमें कोई दो राय नहीं कि वलथाटी (Paul Valthaty) के अंदर टैलेंट था. लेकिन उनका करियर उनके टैलेंट के अनुरूप नहीं चल पाया. वलथाटी ने महज 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले. उन्हें सिर्फ 4 लिस्ट ए मैचों में खेलने का मौका मिला. टी20 में भी उन्होंने सिर्फ 34 ही मैच खेले. 2002 में इंडिया अंडर 19 टीम में सेलेक्ट हुए वाले वलथाटी ने 2009 में राजस्थान रॉयल्स टीम में जगह बनाई. इसके बाद 2011 से 2013 तक वो किंग्स इलेवन पंजाब के साथ रहे और उसके बाद उनका आईपीएल करियर थम गया. आज वलथाटी 36 साल के हैं और होमग्राउंड क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं.