‘द रॉक’ के नाम से मशहूर अमेरिकी एक्टर ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं. फोर्ब्स ने साल 2020 के लिए हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट जारी की, जिसमें ड्वेन जॉनसन लगातार दूसरे साल भी नंबर वन पर हैं. साल 2019 में उनकी कमाई 8.94 करोड़ डॉलर रही थी, वहीं, जून 2019- जून 2020 में उनकी कमाई 8.75 करोड़ डॉलर रही.
इस लिस्ट में बॉलीवुड से अक्षय कुमार ने जगह बनाई है. अक्षय की जून 2019- जून 2020 तक की कमाई 4.85 करोड़ डॉलर (करीब 362.78 करोड़ रु) रही. अक्षय इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. पिछले साल वो इस लिस्ट में चौथे स्थान पर थे.
जारी लिस्ट के मुताबिक, रयान रेनॉल्ड्स दूसरे, मार्क वालबर्ग तीसरे, बेन एफलेक चौथे, विन डीजल पांचवें, बॉलीवुड से अक्षय कुमार छठे, लिन मैनुएल मिरांडा 7वें नंबर पर रहे. वहीं, 4.45 करोड़ डॉलर के साथ विल स्मिथ आठवें, एडम सैंडलर नौवें और मार्शल आर्ट स्टार जैकी चेन 2020 की हाईएस्ट पेड एक्टर्स लिस्ट में 10वें पायदान पर जा पहुंचे हैं.यहां देखे लिस्ट
1- ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) – $87.5 million
2- रयान रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) – $71.5 million
3- मार्क वालबर्ग (Mark Wahlberg) – $58 million
4- बेन एफलेक (Ben Affleck) – $55 million
5- विन डीजल (Vin Diesel) – $54 million
6- अक्षय कुमार (Akshay Kumar) – $48.5 million
7- लिन मैनुएल मिरांडा (Lin-Manuel Miranda) – $45.5 million
8- विल स्मिथ (Will Smith) – $44.5 million
9- एडम सैंडलर (Adam Sandler) – $41 million
10- जैकी चेन (Jackie Chan) – $40 million