हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले.
Corona virus in Himachal: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार शाम पांच बजे तक 108 नए केस आए हैं. सबसे अधिक केस कुल्लू जिले में 30 रिपोर्ट हुए हैं. इसके अलावा, किन्नौर में दस, चंबा में 12नए मामले शाम पांच बजे तक आ चुके हैं.
रेफर किया गया था मरीज
जोनल हास्पिटल से उक्त मरीज को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में ऐहतिआत के तौर पर इसका सैंपल ले लिया था. रात करीब साढ़े 12 बजे उक्त बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया और आज इसकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
मंडी में 14 नए केसवहीं मंडी जिला में गुरुवार को कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. यह 14 मामले मृतक के साथ हैं. 13 अन्य लोग जो पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें चैलचौक के साथ लगते गणई गांव से तीन, नौग्रांव से एक, कोट से एक, कमांद के पास गेस्ट हाउस में रह रहे दो लोग, सुंदरनगर से एक, गटागला से एक, सगनेहड़ से एक, मझवाड़ से एक, नेला से एक और रठोआ गांव से एक पॉजिटिव शामिल है. मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डा. जीवानंद चौहान ने इसकी पुष्टि की है. मंडी में यह सातवीं मौत है.
गुरुवार को 108 नए केस
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार शाम पांच बजे तक 92 नए केस आए हैं. सबसे अधिक केस कुल्लू जिले में 30 रिपोर्ट हुए हैं. इसके अलावा, किन्नौर में दस, चंबा में 12 मामले शाम पांच बजे तक आ चुके हैं. इससे पहले, बुधवार को 157 केस सूबे में रिपोर्ट हुए थे. वहीं, कोरोना से 18 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.