अंकिता लोखंडे (Photo Credit- lokhandeankita/Instagram)
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस को लेकर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने #CBIforSSR हैशटैग के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है.
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कौन करेगा, मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस या फिर सीबीआई, इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी है. सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और इस केस में खुलकर बोलने वाली अंकिता लोखंडे ने वीडियो शेयर कर सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई जांच का समर्थन किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो शेयर कर कहा है, ‘देश जानना चाहता है कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्या हुआ. सुशांत के लिए न्याय, एसएसआर के लिए सीबीआई.’ यहां देखें अंकिता लोखंडे का पोस्ट-
अंकिता से पहले कंगना रनौत ने भी वीडियो शेयर कर सीबीआई जांच का समर्थन किया था. उनकी टीम ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- ‘मुंबई पुलिस जांच में जल्दबाजी कर रही. संजय राउत ने कहा है कि उनकी जांच बस पूरी ही हो चुकी है. हम सच जानने का हक रखते हैं #CBIForSSR.’ बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना रनौत शुरुआत से ही बात करती दिखाई दे रही हैं. इससे पहले कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत केस में नेपोटिज्म के चलते उन्हें इंडस्ट्री में इग्नोर किए जाने का मुद्दा उठाया था. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. आज ही उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने वीडियो शेयर कर CBI जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम निष्पक्ष जांच के जरिए और कुछ नहीं बल्कि सिर्फ सच जानना चाहते हैं.