सलमान खान.
फोटो में सलमान खान (Salman Khan) एक कुर्सी पर बैठे हुए एक स्टाइलिश काले रंग की जैकेट पहने दिखाई दे रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए एशले रेबेलो ने कैप्शन में लिखा है- ‘आगे क्या आने वाला है? कोई अनुमान लगा सकता है क्या? शायद ये बिग-बॉस 14 हो.’
डिजाइनर एशले रेबेलो ने सलमान खान की एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक्टर का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. क्योंकि एशले रेबेलो ने उनके पीछे की तरफ से ली गई फोटो शेयर की है. फोटो में सलमान खान एक कुर्सी पर बैठे हुए एक स्टाइलिश काले रंग की जैकेट पहने दिखाई दे रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए एशले रेबेलो ने कैप्शन में लिखा है- ‘आगे क्या आने वाला है? कोई अनुमान लगा सकता है क्या? शायद ये बिग-बॉस 14 हो.’
ये भी पढ़ेंः फिल्म प्रोडक्शन कंपनी से लेकर हॉलीवुड डेब्यू तक, 2020 को लेकर ये थे सुशांत सिंह राजपूत के प्लान
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, बिग बॉस 14 का प्रोमो 15 अगस्त के मौके पर लॉन्च किया जा सकता है. वहीं शो के सितंबर में शुरू होने की बात कही जा रही है और रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सलमान इस सीजन में अपने पनवेल फार्महाउस से एक अलग टीम के साथ शूटिंग कर सकते हैं.
वहीं बिग बॉस के दर्शकों को शो का बेसब्री से इंतजार है. बिग बॉस का 13वां सीजन काफी हिट रहा था, ऐसे में दर्शक यह जानने के लिए बेताब हैं कि इस बार शो में कौन-कौन से चेहरे देखने को मिलेंगे. कहा जा रहा है कि कोरोनोवायरस महामारी के बीच शो के फॉर्मेट में काफी चेंज देखने को मिलेंगे.