मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 871 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 45,257 हो गई. मृतकों की संख्या में गिरावट से मृत्यु दर भी दो फीसदी से घटकर 1.99 फीसदी हो गई है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार गई थी. देश में फिलहाल 6,39,929 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या का 28.21 फीसदी है. आईसीएमआर के अनुसार नौ अगस्त तक 2,45,83,558 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 4,77,023 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी कि कहा पहली बार देश के स्तर पर मृत्यु दर 2 प्रतिशत से कम हुआ है. आज ये दर 1.99 फीसदी है. भूषण ने कहा पिछले एक सप्ताह में औसत रिकवरी की दर 50,000 से ज्यादा हो गई है.
ये भी पढ़ें- रेलवे ने सभी नियमित यात्री सेवाओं को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कियामुंबई में 1.25 लाख के पार मामले
महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोविड-19 के 11,088 नये मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमिल लोगों की संख्या 5,35,601 हो गई है जबकि संक्रमण के कारण 256 और रोगियों की मौत हो गई जिनमें 48 मौत महानगर मुंबई (Mumbai) में हुई. वहीं मुंबई में कुल मामलों की संख्या 1 लाख 25 हजार का आंकड़ा पार कर गई है.
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को 1257 नए मामले सामने आए जबकि 8 लोगों की मौत दर्ज की गई. बीते एक दिन में राजधानी में 727 लोग ठीक भी हुए . फिलहाल दिल्ली में 10868 एक्टिव मामले हैं. वहीं तमिलनाडु में 24 घंटे में 5834 नए केस आए और 6005 लोग ठीक हुए. इस अवधि में 118 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 3,08,649 लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें से 2,50,680 लोग ठीक हुए, 52,810 एक्टिव केस हैं और 5,159 लोगों की मौत हुई है. वहीं कर्नाटक में कर्नाटक में कोरोना वायरस के 6257 नए मामले सामने आए. राजधानी बेंगलुरु में 24 घंटे में 1610 लोग संक्रमित पाए गए. आंध्र प्रदेश में भी मंगलवार को एक दिन में 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए.