मृतकों को श्रद्धांजलि देते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान में पार्टी मामलों के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने इस मामले की जांच के लिए गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जानी चाहिए और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
गहलोत ने मृतकों के रिश्तेदारों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं दुख की इस घड़ी में आपके साथ हूं और आपकी समस्याओं को समझता हूं। मैं जानता हूं कि आप सभी यहां आए हैं क्योंकि पाकिस्तान में मुश्किल हालात थे। मैं कामना करता हूं कि आप यहां खुशी से रहें।’
गहलोत ने कहा, ‘‘पुलिस मामले की जांच कर रही है और सच्चाई सामने आएगी। यदि आप किसी अन्य प्रकार की जांच चाहते हैं, तो वह भी की जाएगी।’
गौरतलब है कि रविवार की सुबह देचू क्षेत्र में रह रहे एक परिवार के 11 सदस्य मृत पाए गए थे। मृतकों की पहचान बुधराम भील (75), उनकी पत्नी अंतरा देवी, उनके पुत्र रवि (31) और पुत्रियां जिया (25) और सुमन (22) के रूप में हुई थी। इनके अलावा 40 वर्षीय एक महिला और पांच बच्चे भी मृतकों में शामिल हैं।