अमितभा बच्चन ने मां तेजी बच्चन के साथ शेयर की फोटो.
मां तेजी बच्चन (Teji Bachchan) के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर बेहद इमोशन पोस्ट लिखा है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 12, 2020, 10:40 PM IST
पोस्ट के शुरुआत में अमिताभ बच्चन लिखते हैं, ‘बस अब कुछ ही क्षणों में दुनिया की सबसे खूबसूरत मां का जन्म होता है. 12 अगस्त 1977 में हमारे एक प्रिय पारिवारिक मित्र ने मां से उनका लिखा एक पत्र हासिल किया था, इसमें बेहद ही बेहतर विचारों का जिक्र था, इनके शब्दों में दार्शनिकता की सुंदरता की छाप थी.’ अपने पोस्ट में बिग बी ने लिखा है- ‘स्नेह संबंध और प्यार, जब यह धीरे-धीरे आता है तो और बढ़ता रहता है और अधिक स्थायी होता है, क्योंकि यह समय की कसौटी पर खरा उतरा है. समय किसी को भी नहीं बख्शता है.’

(photo credit: srbachchan.tumblr.com)
इस पत्र में अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन ने लिखा था, ‘जब मैं एक बच्ची थी, तब अपनी घरेलू जिंदगी को सबसे ज्यादा महत्व देती थी. इस बात पर हमेशा से मेरा यकीन रहा था और यही कारण था कि मैं अपने परिवार के साथ सबसे ज्यादा समय बिता पाई. एक बार जब वे प्यार का इस कदर अनुभव कर लेते हैं, तो जिंदगी में चाहें उनके समक्ष कोई भी परिस्थिति क्यों न आए, उन्हें पता रहता है कि उनकी सुरक्षा के लिए उनके माता-पिता उनके पीछे हैं.’