चेन्नई सुपर किंग्स और टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रीवाबा पर एक महिला हेड कॉन्स्टेबल के साथ बहसबाजी करने का आरोप लगा है. दरअसल महिला पुलिसकर्मी ने जडेजा को मास्क न पहनने पर रोका था.
कोरोना की चपेट में आने के बाद भारतीय हॉकी खिलाड़ी मनदीप सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका ऑक्सीजन का स्तर कम होने लगा था. स्पोर्ट्स अथॉरिटी और इंडिया (साइ) ने मंगलवार को कहा कि खून में ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद मनदीप को बेंगलुरु में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी हालत स्थिर है.
——————————————————————————————
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण खेल के मैदानों पर लगे ताले अब खुलने लगे हैं. खेल के मैदान भी खिलाड़ियों से गुलजार होने लगे हैं. वहीं करीब चार महीने खेल की दुनिया से दूर रहे फैंस को भी अब इस दुनिया को फिर से जीने का मौका मिल गया है. भले ही फैंस स्टेडियम में नहीं जा सकते, मगर तमाम प्लेटफॉर्म के जरिए वो इस दुनिया से जुड़ी पल पल की घटना के बारे में जानना की कोशिश कर रहे हैं, इसके बारे में पढ़ना चाहते हैं. इसीलिए अब आपको सिर्फ एक ही क्लिक में खेल की दुनिया से जुड़ी तमाम जानकारी यहां मिल जाएगी. फिर चाहे क्रिकेट मैच हो या फुटबॉल या फिर बैडमिंटन, बॉक्सिंग, रेसलिंग, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, कबड्डी, टेनिस, शूटिंग, गोल्फ आदि खिलाड़ियों का कैंप में वापस लौटना, ट्रेनिंग शुरू करना या फिर खास बातचीत हो. सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की मस्ती, मैदान पर टीमों का तकरार सब कुछ आप यहां सिर्फ एक क्लिक से ही जान सकते हैं