Google ने People Card फीचर लॉन्च किया है.
गूगल की इस नए सर्विस से आप अपना वर्चुअल विज़िटिंग कार्ड बना सकते हैं, जिससे लोगों को आपको गूगल पर सर्च करने में आसानी होगी…
- News18Hindi
- Last Updated:
August 11, 2020, 12:50 PM IST
गूगल के सर्च प्रोडक्ट मैनेजर लॉरेन क्लार्क ने कहा, ‘ये सुविधा भारत में उन लोगों के नाम को Search के लिए लॉन्च की जा रही है, जो या तो अकेले काम करते हैं या कोई बिज़नेस चलाते हैं. कंपनी इस सर्विस को फिलहाल सिर्फ मोबाइल यूज़र्स के लिए ही ऑफर कर रही है. इसका मतलब ये हुआ कि आपको अपनी पब्लिक प्रोफाइल बनाने के लिए अपने मोबाइल डिवाइस से गूगल अकाउंट में लॉगइन करना होगा.
(ये भी पढ़ें- BSNL के इन सस्ते रिचार्ज प्लान्स में हर दिन मिलता है 2GB डेटा, फ्री कॉलिंग भी…)
Introducing the people card on Google Search.
Showcase your business, passion or portfolio when people search for you on Google.Get started ➡️ https://t.co/CAm3mRiCgM pic.twitter.com/wPx6GIUdWz— Google India (@GoogleIndia) August 11, 2020
कैसे बनाएं अपना कार्ड?
>>People Card क्रिएट करना बहुत आसान है. शुरू करने से पहले सबसे पहले आपको गूगल अकाउंट में login करना होगा.
>>इसके बाद आपको अपने नाम को Google Search में टाइप करना होगा या फिर ‘Add me to Search’ पर टैप करना होगा. फिर यहां ‘Get Started’ पर टैप करना है.
(ये भी पढ़ें- सावधान! 30 लाख एंड्रॉयड फोन की फोटोज़ और Call पर बड़ा खतरा! पाई गईं 400 खामियां)
>> टैप करने के बाद गूगल आपसे आपका फोन नंबर मांगा जाएगा. नंबर को 6 डिजिट वाले कोड से वेरिफाइ करना होगा जो एंटर किए गए मोबाइल नंबर पर आ जाएगा.
>> इसके बाद गूगल आपको एक फॉर्म देगा. इसमें आपको पब्लिक प्रोफाइल बनाने के लिए जरूरी जानकारियां देनी होंगी. यहां आपको अपने काम, पढ़ाई के अलावा और भी कई डीटेल भरने की सुविधा दी जाती है.
गूगल का कहना है कि इस सर्विस के ज़रिए वह पब्लिक तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. कंपनी इस सर्विस के ज़रिए ह्यूमन रिव्यू और ऑटोमेटेड तकनीक का इस्तेमाल करके गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट पर भी लगाम लगाने वाली है. People card के गलत इस्तेमाल से बचने के लिए गूगग ने एक अकाउंट के लिए एक ही people card बनाने की सुविधा दी है.