शोएब अख्तर ने 2002 टेस्ट मैच के दौरान मैथ्यू हेडन को स्लेज करने की कोशिश की थी (फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि टेस्ट मैच के दौरान भयंकर गर्मी में शोएब अख्तर ने उन्हें मैदान पर कुछ कहा था
- News18Hindi
- Last Updated:
August 11, 2020, 10:01 AM IST
काफी कलरफुल भाषा का किया इस्तेमाल
एक पॉडकास्ट में हेडन ने कहा कि वह उदाहरण के तौर पर वह अख्तर को बी ग्रेड एक्टर कहेंगे. उन्होंने बताया कि शारजाह टेस्ट के दौरान तापमान 58 डिग्री के करीब था. इस गर्मी में वो लोग मैदान पर उतरे और अख्तर ने उन्हें स्लेज करते हुए कहा कि वो उन्हें आज मार डालेंगे. हेडन ने कहा कि पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने यह बात काफी कलरफुल भाषा में कही थी और इसके बाद उन्होंने इससे भी ज्यादा कलरफुल भाषा में उन्हें जवाब दिया कि दोस्त यह अच्छा है. वो इस चुनौती के लिए तैयार हैं.
सिर्फ 18 गेंदें है ऐसा करने के लिएहेडन ने कहा कि इसके बाद उन्होंने शोएब अख्तर को कहा कि डम्बो यहां एक चीज हैं. आपके ऐसा करने के लिए सिर्फ 18 गेंदें ही मिलेगी. आपको तीन ओवर मिलेंगे, क्योंकि इसके बाद तो मार्शमेलो जैसे हो जाओगे.
यह भी पढ़ें:
शेन वॉर्न ने दी इंग्लैंड को सलाह- जोस बटलर को बाहर करने के बारे में कभी ना सोचें
मां-बाप को नहीं दी जगह तो सुरेश रैना पर उठे सवाल, लोगों ने पूछा- जन्म देने वाले कहां हैं ?
गालियां देते हुए करते थे गेंदबाजी
हेडन ने कहा कि शोएब जैसे ही उनकी तरफ गेंदबाजी को लेकर दौड़ते थे और उन्हें जितनी गालियां आती थी, वो बोलते थे. हेडन ने बताया कि वो भी उनके बॉलिंग मार्क की इस तरफ इस अंदाज में जाते थे, जैसे वो एक से 18 तक गिन रहे हो.