सचिन पायलट ने सोमवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की जिससे बाद उनकी कांग्रेस में पुनर्वापसी का रास्ता साफ हो सका (न्यूज़ 18 ग्राफिक्स)
जितिन प्रसाद (Jitin Prasada) ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान का हवाला देते हुए सोमवार देर शाम ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व और प्रियंका गांधी के प्रयासों के चलते आज हम अपने साथी सचिन पायलट (Sachin Pilot) को अपने साथ रखने में कामयाब रहे हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
August 10, 2020, 11:11 PM IST
उन्होंने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान का हवाला देते हुए सोमवार देर शाम ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व और प्रियंका गांधी के प्रयासों के चलते आज हम अपने साथी सचिन पायलट को अपने साथ रखने में कामयाब रहे हैं.
जितिन प्रसाद ने कहा, ‘यह कांग्रेस की लोकतांत्रिक भावना है जहां विरोध और विमर्श के लिए गुंजाइश है.’
Today because of the leadership of @RahulGandhi and the efforts of @priyankagandhi we have managed to keep one of our own @SachinPilot with us. This is the democratic spirit of our party @INCIndia where there is room for dissent and debate. https://t.co/jAfR7699uo
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) August 10, 2020
राजस्थान में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की लंबे समय से लड़ाई
बता दें कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ लंबे समय से बागी रुख अपनाने वाले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात होने, और मामले के ‘उचित समाधान’ के लिए तीन सदस्यीय समिति के गठन का फैसला होने के बाद प्रदेश में सियासी संकट अब खत्म होता नजर आ रहा है.
पिछले कई हफ्तों से चल रही सियासी उठापठक के बीच पायलट ने राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की और उनके समक्ष विस्तारपूर्वक अपना पक्ष रखा.
इसके बाद कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया जिससे कि पायलट और उनके समर्थक विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों का निदान हो सके और मामले का उचित समाधान किया जा सके.