विराट कोहली आरसीबी को लेकर काफी भावुक हैं
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) की टीम अब तक एक भी बार आईपीएल (IPL) का खिताब नहीं जीत पाई है
कोहली को खत्म करना होगा दबाव
ब्रेट ली ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘मैं बस चाहता हूं कि विराट कोहली मैदान पर जाएं और क्रिकेट का मजा लें. विराट के लिए जरूरी है कि वह एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर सारा दबाव हटाना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली शानदार हैं, लेकिन मुझे लगता है कि कभी-कभी टीम में चारों ओर से दबाव बढ़ जाता है तो लोग असफल होना शुरू हो जाते हैं. वह खुद ही पूरी टीम का बोझ उठाने की कोशिश करते हैं. आरसीबी की पूरी टीम को कोहली के दबाव को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए.’
साउथ अफ्रीका में टूटती पिच के चलते आईपीएल नहीं खेल पाए थे स्टार्क, अब किया 8 करोड़ के बीमा पर समझौताऑस्ट्रेलिया दिग्गज की बड़ा बयान, कहा- शुभमन गिल करें कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए ओपनिंग
आरसीबी का साथ नहीं छोड़ेंगे कोहली
विराट कोहली की कप्तानी वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर अब तक एक भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है. अब तक आरसीबी ने 3 बार फाइनल तक का सफर तय किया है, लेकिन खिताब जीतने में टीम के हाथ में नाकामियाबी ही हाथ लगी. 2016 में आखिरी बार बोल्ड आर्मी फाइनल में पहुंची थी. अब आईपीएल 2020 का आगाज यूएई में हो रहा है. यूएई की परिस्थिति में टीम का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है, क्योंकि स्पिन मददगार पिचों पर आरसीबी विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं. कोहली शुरुआत से इस टीम से जुड़े हुए हैं और काफी भावुक भी हैं. उन्होंने हमेशा कहा है कि वह कभी इस टीम को नहीं छोड़ना चाहते हैं.