File Photo: Nokia 43 इंच TV
Nokia की दो आने वाली टीवी को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके कुछ फीचर्स का भी पता चला है….
रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया की 32 इंच स्मार्ट TV की कीमत 21,999 रुपये और 50 इंच की कीमत 36,999 रुपये हो सकती है. रिपोर्ट की माने तो नोकिया की अगली स्मार्ट टीवी इंटेलिजेंट डिमिंग, DTS, TruSurround, Dolby Audio और JBL स्पीकर्स के साथ आएगी. ये फीचर्स भारत में मौजूद नोकिया के बाकी टीवी में भी दिए गए हैं.
(ये भी पढ़ें- क्या है सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा ‘Binod’? कैसे एक यूट्यूब कमेंट से इंटरनेट पर आई Meme की बाढ़)
जानकारी के लिए बता दें कि भारत में नोकिया टीवी एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होती है. इस साल जून में फ्लिपकार्ट ने 43 इंच की SmartTV लॉन्च की है, जिसकी कीमत 31,999 रुपये है.43 इंच वाले टीवी के फीचर्स
नोकिया के इस नए 43 इंच वाले टीवी में 4K LED UHD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 3840 × 2160 पिक्सल है. टीवी एंड्रॉयड 43 इंच बिल्ट-इन क्रोम-कास्ट के साथ आता है. टीवी में दमदार साउंड आउटपुट के लिए JBL ऑडियो दिया गया है.
(ये भी पढ़ें- फोन के इस सीक्रेट फोल्डर में सेव रहते हैं दोस्तों के WhatsApp Status, कर सकते हैं डाउनलोड)
नोकिया स्मार्ट टीवी में 1 गीगाहर्ट्ज का प्योर एक्स क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया है. इस स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3X एचडीएमआई जैसे फीचर्स दिए गए हैं.