आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया टॉप पर है (फाइल फोटो)
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से मात दे दी.
नई दिल्ली. जोस बटलर (Jos Buttler) और क्रिस वोक्स के संघर्षपूर्ण अर्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में तीन विकेट से हरा दिया और इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में मेजबान ने 10 से बढ़त बना ली है. हालांकि 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में इंग्लैंड के 117 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद मुकाबला पाकिस्तान के पक्ष में जाता दिख रहा था, मगर बटलर और वोक्स की शतकीय साझेदारी ने मेहमान टीम से जीत छीन ली.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ी
हालांकि इंग्लैंड की इस जीत ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल इस जीत के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में इंग्लैंड ने तीसरे पायदान पर न सिर्फ अपनी स्थिति मजबूत की, बल्कि पहले नंबर पर भारत, दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया और अपने बीच के अंतर को कम कर लिया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ी
आगे पढ़ें