iphone 11 पर ऑफर मिल रहा है.
अमेज़न सेल में ऐपल के महंगे आईफोन पर शानदार ऑफर मिल रहा है, जिसके तहत यहां से इसे 10 हज़ार तक सस्ते में खरीदा जा सकता है.
वहीं इसके 128GB वेरिएंट को 68,900 रुपये और 256GB मॉडल को 84,100 रुपये में लिस्ट किया गया है. फ्रीडम सेल में SBI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMIs पर ग्राहकों को 10% का इस्टेंट डिस्काउंट यानी कि 1,500 रुपये तक छूट मिल जाएगी. इसके लिए मिनिमम ऑर्डर 5000 रुपये का होना चाहिए. वहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत iPhone 11 64GB ब्लैक पर 11,200 रुपये कम हो जाएंगे.

Amazon freedom Sale का 11 अगस्त को आखिरी दिन है. (Photo: Amazon.in)
iPhone 11 की तरह Apple के iPhone 8 Plus पर भी अच्छा ऑफर दिया जा रहा है. इसके 64GB वेरिएंट को अमेज़न पर 39,900 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसकी असल कीमत 77,560 रुपये थी. IPhone 8 Plus के साथ भी एक्सचेंज ऑफर का फायदा पाया जा सकता है. इसका ऑफर का फायदा उठाकर आप 11,200 रुपये के डिस्काउंट पा सकेंगे.55% के डिस्काउंट पर भी करें खरीदारी
अमेज़न.इन पर दी गई जानकारी के मुताबिक सेल में मोबाइल और एक्सेसरीज़ पर 40% की छूट, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर 55% का डिस्काउंट, होम और किचन पर 70% की छूट दी जा रही है. इतना ही सेल में अगर खरीदारी करने के लिए SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 10% का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा.