Poco M2 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है.
पोको के इस 4 कैमरे वाले फोन की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी, और यहां पर ICICI और Citi बैक के कार्ड पर 10% की छूट भी दी जा रही है.
इस फोन की खास बात के बारे में बात करें तो वह इसके 4 रियर कैमरे और 5000mAh की बैटरी है. आइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में…
Poco M2 Pro के फीचर्स
पोको M2 Pro में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल-HD+ रेजोलूशन (1080×2400 पिक्सल) के साथ आता है. फोन की प्रॉटेक्शन के लिए इसके फ्रंट, रियर और कैमरा पर कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 दिया गया है. पोको का ये फोन Android 10 पर काम करता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को तीन कलर ब्लू, ग्रीन और ब्लैक में खरीद सकते हैं.(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया दुनिया का सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला ये धांसू एंड्रॉयड फोन, जानें नई कीमत)
Set the reminder & get ready to #FeelTheSurge. Buy #POCOM2Pro in the sale today at 12 noon on @Flipkart & avail 10% instant discount on select cards*.
For more, visit here: https://t.co/SjmIuB53TE*T&C Apply. pic.twitter.com/6YUQvHmkmq— #POCOForIndia (@IndiaPOCO) August 8, 2020
कैमरे की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके बैक में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगपिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. पावर के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 33W के फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 30 मिनट से कम टाइम में 50% चार्ज हो जाती है, साथ ही ये 24 दिन के Standby टाइम के साथ आती है.

फोन की बैटरी 24 दिन के Standby टाइम के साथ आती है.
(ये भी पढ़ें- बड़ा ऑफर! 13 हज़ार की कीमत वाले इस फोन को सिर्फ 7,990 रु में खरीदने का मौका)
इतनी है फोन की कीमत
पोको M2 प्रो को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है, इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है.