शतकीय साझेदारी के दौरान क्रिस वोक्स और जोस बटलर
मैनचेस्टर. हरफनमौला क्रिस वोक्स (नाबाद 84) और विकेटकीपर जोस बटलर (75) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
इस रोमांचक मुकाबले में बटलर और वोक्स (chris woakes) ने उस समय मोर्चा संभाला, जब टीम 117 रन पर पांचवां विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गई थी. दोनों ने क्रीज पर आते ही बेखौफ होकर पाकिस्तान के गेंदबाजों के दबदबे को खत्म किया. इस साझेदारी को अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह ने बटलर को आउट कर तोड़ा. बटलर ने 101 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. जब बटलर आउट हुए तो इंग्लैंड को जीत के लिए 21 रन और चाहिए थे.
चौका लगाकर टीम को दिलाई जीत
बटलर के आउट होने के बाद भी वोक्स एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर चौका लगा टीम को शानदार जीत दिला दी. उन्होंने 120 गेंद की पारी में 10 चौके लगाए. पाकिस्तान के लिए अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह ने 99 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में भी चार विकेट लिए थे.ओल्ड ट्रैफड मैदान पर पाकिस्तान की दूसरी पारी को 169 रन पर समेट कर इंग्लैंड ने पहला विकेट जल्दी गवांने के बाद अच्छी वापसी की थी, लेकिन दिन के दूसरे सत्र में पाकिस्तान ने जल्दी-जल्दी चार अहम विकेट चटककर मैच में दबदबा बना लिया.
बर्न्स के आउट होने पर हुआ विवाद
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने पारी की शुरूआत में रोरी बर्न्स (10) को एलबीडब्ल्यू कर इंग्लैंड को झटका दिया. इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू का सहारा लिया, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ. रीप्ले में गेंद विकेट के ऊपर गिल्लियों से टकराती दिख रही थी. बर्न्स के आउट होने के बाद दोनों टीमों के बीच कुछ विवाद भी हुआ. पवेलियन जाते समय बर्न्स अपने मुंह पर अंगुली रखकर पाकिस्तानी क्षेत्ररक्षकों को कुछ कहते दिख. ऐसा लगा जैसे वह विरोधी टीम को शांत रहने का इशारा कर रहे हैं.
सिब्ले और रूट ने कराई वापसी
इसके बाद डोम सिब्ले और कप्तान जो रूट ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की वापसी कराई. इंग्लैंड की टीम दिन के दूसरे सत्र में एक समय एक विकेट पर 86 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन 20 रन के अंदर टीम ने सिबले, रूट और उप-कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट गंवा दिए. यासिर ने डोम सिब्ले को पारी के 36वें ओवर में आउट कर रूट के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 64 रन की साझेदारी को तोड़ा. सिब्ले ने 114 गेंद की पारी में चार चौके की मदद से 36 रन बनाए. संभलकर खेल रहे रूट इसके बाद नसीम शाह की गेंद पर गच्चा खा गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े बाबर आजम के हाथ में चली गई. उन्होंने 84 गेंद में 42 रन बनाए. यासिर शाह ने इसके बाद उपकप्तान बेन स्टोक्स (09) को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच करवाया. ओली पोप भी कुछ खास नहीं कर सके और सात रन बनाकर तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट हो गए. पाकिस्तान के लिए यासिर के अलावा शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह ने 1-1 विकेट लिए.
पाकिस्तान ने जोड़े 32 रन
इससे पहले पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत आठ विकेट पर 137 रन से की. टीम हालांकि तेजी से 32 रन जोड़कर 169 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. शुक्रवार के नाबाद बल्लेबाज यासिर शाह ने 33 रन बनाए. वह स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर विकेट के पीछे जोस बटलर को कैच थमा बैठे. इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने नसीम शाह (चार रन) को बोल्ड कर पारी को खत्म किया. ब्रॉड ने दूसरी पारी में 37 रन देकर तीन विकेट लिए, जिससे मैच में उनके विकटों की संख्या छह हो गई. क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिए. पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पहली पारी को 219 रन पर समेट कर 107 की बढ़त हासिल की थी.