बयान दर्ज कराने ईडी के दफ्तर पहुंची थीं रिया चक्रवर्ती.
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) बीते शुक्रवार ED के दफ्तर अपा बयान दर्ज करवाने पहुंची थीं.
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर बीते शुक्रवार को ईडी ने रिया चक्रवर्ती से करीब 9 घंटों तक पूछताछ की. इस दौरान रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती भी साथ थे, उन्हें कुछ दस्तावेज लेने पहले घर भेजा गया और फिर वो दस्तावेजों के साथ वापस लौटे. इस दौरान ऐसी खबरें भी फैलीं कि रिया ने पूछताछ के दौरान ईडी के अफसरों का सहयोग नहीं दिया. वहीं अब पिंकविला से बातचीत में रिया के वकील सतीश मानेशिंदे इन खबरों को पूरी तरह से झूठा बताया है. उनका कहना है कि कि रिया ने अधिकारियों को पूरी तरह सहयोग दिया और जरूरत पड़ी तो वो फिर से बताए गए समय पर हाजिर हो जाएंगी.
वकील का कहना है कि ‘रिया से पूछताछ हो चुकी है. इसके साथ ही रिया के पिता और भाई का भी बयान दर्ज किया जा चुका है. उनके पास आईटी रिटर्न्स के सभी दस्तावेज भी थे. रिया ने हमेशा पुलिस और ईडी की जांच में पूरा सहयोग किया है. उनके पास कुछ भी छुपाने को नहीं है. अगर उन्हें फिर से बुलाया जाता है तो वो जरूर हाजिर होंगी’.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि रिया चक्रवर्ती से 9 घंटों तक चली पूछताछ के दौरान उनकी हाल ही में खरीदी गई दो प्रपॉर्टीज की फंडिंग के बारे में पूछा गया. इसके अलावा सुशांत के बैंक एकाउंट से किए गए ट्रांजेक्शन और रिया के एकाउंट में अचानक आए पैसों के बारे में सवाल किए गए. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो इन सब सवालों पर रिया ने सिर्फ यही जवाब दिया कि उन्होंने सुशांत के पैसों का इस्तेमाल नहीं किया है बल्कि अपने पैसों से घर खरीदा है.