जल्द घर से ही हो जाएगा सिम कार्ड ग्राहक वेरिफिकेशन
दूरसंचार विभाग ग्राहक के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को घर बैठे करने की मंजूरी दे सकता है. दूरसंचार विभाग ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और जल्दी ही फाइनल गाइडलाइंस जारी हो सकती है.
ग्राहकों को सिम कार्ड ग्राहक वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर पेपर देने होंगे. दस्तावेज मिलते ही सिम कार्ड डिलीवर हो जाएगा. ग्राहक को नंबर एक्टिवेट करना होगा वेरीफिकेशन के लिए अब ऐप से फोटो भी खिंच जाएगी और दूसरे मोबाइल नंबर पर OTP से वेरिफिकेशन हो जाएगा.
(ये भी पढ़ें- बेहद सस्ता हो गया दुनिया का सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला ये धांसू एंड्रॉयड फोन, जानें नई कीमत)
मोबाइल सिम लाने या कार्ड बदलने के लिए आउटलेट जाना जरूरी नहीं होगा। ग्राहक वैरिफिकेशन को घर बैठे पूरा करने को मंजूरी मिल सकती है। कैसे, बता रहे हैं @aseemmanchanda pic.twitter.com/ye2eN3VPyd
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) August 7, 2020
पिछले महीने हुआ नए नियम का ऐलान
सिम कार्ड वेरिफिकेशन में होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग में बल्क बायर और कंपनियों के लिए ग्राहक वेरिफिकेशन नियम कड़े कर दिए हैं. नए नियमों के मुताबिक टेलीकॉम कंपनी को नया कनेक्शन देने से पहले कंपनी के रजिस्ट्रेशन की जांच करनी होगी और हर 6 महीने में कंपनी का वेरीफिकेशन करना होगा. कंपनियों के नाम पर सिम कार्ड का फ्रॉड बढ़ने की वजह से ये फैसला लिया गया है.
(ये भी पढ़ें- बड़ा ऑफर! 13 हज़ार की कीमत वाले इस फोन को सिर्फ 7,990 रु में खरीदने का मौका)
Corporate Affairs मंत्रालय से कंपनी के रजिस्ट्रेशन की जांच करनी होगी. आपको बता दें कि इससे पहले दूरसंचार ने टेलीकॉम ग्राहकों के वेरिफिकेशन पेनल्टी के नियमों में ढील देने का फैसला किया था. हर छोटी गलती के लिए टेलीकॉम कंपनियां पर 1 लाख़ रुपये की पेनल्टी नहीं लगेगी. सरकार अब तक ग्राहक वेरिफिकेशन के नियमों का पालन नहीं करने पर टेलीकॉम कंपनियों पर 3,000 करोड़ से ज्यादा की पेनल्टी लगा चुकी है.