केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना पॉजिटिव (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) शनिवार को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. उन्हें एम्स (AIIMS) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. अर्जुन मेघवाल चौथे केंद्रीय मंत्री हैं जो कोरोना पॉजिटिव हैं. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कैलाश चौधरी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.
बता दें कि अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) राजस्थान के बीकानेर लोकसभा सीट से सांसद हैं. उनकी उम्र 60 साल से अधिक है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है. डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं. शनिवार को मेघवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं पिछले रविवार को गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. गृह मंत्री ने ट्वीट में बताया कि उन्होंने शुरुआती लक्षण दिखने के बाद जांच कराई थी जिसमें वह कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं.
अमित शाह को भी हुआ था कोरोना
अमित शाह ने बताया था कि उनकी तबियत ठीक है लेकिन वह डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. गृह मंत्री ने हाल ही में संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने के लिए भी कहा है. गृह मंत्री को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गृह मंत्री ने लिखा- “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.”24 घंटे में कोरोना के 61,537 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61,537 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20,88,611 पर पहुंच गई है, जबकि 933 और लोगों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या 42,518 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, अब तक कोरोना वायरस के 14,27,005 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 68.32 प्रतिशत हो गई.