सूरज पंचोली पर जिया खान को सुसाइड करने के लिए उसकासने का आरोप है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और दिशा सालियन (Disha Salian) मौत मामले में लगातार नाम घसीटे जाने के बाद अब सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) ने जिया खान सुसाइड (Jiah Khan) मामले पर भी बात रखी है.
एक्टर ने कहा कि फोटो में दिखाई दे रही लड़की दिशा सालियन (Disha Salian) नहीं, बल्कि उनकी फ्रेंड अनुश्री है. सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियन मौत मामले में लगातार नाम घसीटे जाने के बाद अब एक्टर ने जिया खान सुसाइड मामले पर भी बात रखी है. सूरज पंचोली के मुताबिक, जिया खान के सुसाइड करने और मामले में नाम आने के बाद उनके करियर पर ब्रेक लग गया था.
ये भी पढ़ेंः- सुशांत केसः ED ऑफिस से 2 घंटे बाद बाहर निकले रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक, एक्ट्रेस से पूछताछ जारी
एक्टर ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि ‘जिया खान सुसाइड केस ने मेरे परिवार को बहुत नुकसान पहुंचाया है. इस केस से मेरा करियर बर्बाद हो गया. गिने-चुने लोग ही मेरे साथ काम करने के लिए तैयार होते हैं. यह बहुत ही गलत है, क्योंकि जिया की मां राबिया खान कोर्ट में सुनवाई के लिए आती ही नहीं हैं, जिससे इंसाफ में देरी हो रही है.’ये भी पढ़ेंः- आत्महत्या के एक दिन पहले तक रमेश तौरानी संग स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे थे सुशांत, प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
एक्टर के मुताबिक, उनका परिवार उन्हें लेकर काफी परेशान रहता है, क्योंकि उन्हें लगता है कि वह इन सबसे परेशान होकर अपने साथ कुछ गलत ना कर लें. सूरज कहते हैं- ‘मेरी मां ये सोचकर काफी परेशान रहती हैं, कि मैं कुछ कर ना लूं. वह अक्सर मुझसे बात करती हैं. मुझसे सवाल करती रहती हैं. क्योंकि, मैं ज्यादा बात नहीं करता इसलिए वह और भी परेशान हो जाती हैं. जब बात मेरी परेशानी की आती है, तो मैं अपने परिवार से कुछ डिस्कस नहीं करता, क्योंकि मुझे पता है कि वे लोग पहले ही मेरी वजह से टेंशन में हैं.’