सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह के आग्रह पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. यही नहीं कई सेलिब्रिटीज और कई राजनेताओं ने भी सीबीआई जांच की मांग की थी.
बिहार पुलिस के मुताबिक, उन्हें मामले की जांच में मुंबई पुलिस का कोई सहयोग नहीं मिल रहा था. जिसके बाद एक्टर के पिता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की रिक्वेस्ट की थी. सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के आग्रह पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. यही नहीं कई सेलिब्रिटीज और कई राजनेताओं ने भी सीबीआई जांच की मांग की थी.
ये भी पढ़ेंः सूरज पंचोली बोले- जिया खान की मौत की वजह से करियर पर लग गया ब्रेक, साथ काम करने से मना करते थे लोग
जिसके बाद केंद्र ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी. सीबीआई ने गुरुवार शाम बिहार सरकार की अनुशंसा पर केस दर्ज किया था. सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उसकी मां संध्या चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक चक्रवर्ती, श्रुति मोदी, हाउस मैनेजर सैम्युल मिरांडा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.ये भी पढ़ेंः आत्महत्या के एक दिन पहले तक रमेश तौरानी संग स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे थे सुशांत, प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
गौरतलब है कि सुशांत को 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में मृत पाया गया था. जिसके बाद एक्टर के नौकर ने मुंबई पुलिस को एक्टर के निधन की सूचना दी थी. मामले की सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस की टीम सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पहुंची और अपनी जांच शुरू की. लेकिन, सुशांत का परिवार मुंबई पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं था. जिसके चलते एक्टर के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में एक्टर की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.