विधायक की पत्नी और युवा मोर्चा नेता की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मचा हड़कम्प, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कराए टेस्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही अब राजनैतिक दलों के नेता व उनके परिजन भी इससे संक्रमित हो रहे हैं। बीते दिन केंट विधायक की पत्नी के अलावा युवा मोर्चा अध्यक्ष व उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे भाजपा नेताओं में दहशत का माहौल है। यही कारण है कि पार्टी के बड़े से लेकर छोटे नेताओं ने सार्वजनिक कार्यक्रमों से किनारा कर लिया है, पार्टी से जुड़े काम फोन से किए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो करीब दो सौ से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना टेस्ट कराए हैं, हालाँकि विधायक रोहाणी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर स्पष्ट कर दिया था कि उन्होंने आशंका होने पर पहले ही पत्नी को होम आइसोलेट कर दिया था, इसी तरह रंजीत पटैल भी एक सप्ताह से पत्नी के साथ अपने परिवार से दूर रहे हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.