कोझिकोड में रनवे पर फिसलकर दो टुकड़ों में टूटा एयर इंडिया का विमान (ANI)
Kozhikode Airport Plane Crash: कोझिकोड एयरपोर्ट भौगोलिक रूप से ‘टेबल टॉप’ (Table Top) है. मतलब हवाई पट्टी के इर्द-गिर्द खाई है. इसी कारण जब विमान रनवे पर फिसला तो खाई में जा गिरा. ‘टेबल टॉप’ में जहां रनवे खत्म होता है उसके आगे ज्यादा जगह नहीं होती है. इसलिए ऐसे रनवे के लिए हमेशा सीनियर पायलट की जरूरत होती है.
दरअसल, कोझिकोड एयरपोर्ट भौगोलिक रूप से ‘टेबल टॉप’ है. मतलब हवाई पट्टी के इर्द-गिर्द खाई है. इसी कारण जब विमान रनवे पर फिसला तो खाई में जा गिरा. ‘टेबल टॉप’ में जहां रनवे खत्म होता है उसके आगे ज्यादा जगह नहीं होती है. इसलिए ऐसे रनवे के लिए हमेशा सीनियर पायलट की जरूरत होती है. मेंगलुरु में भी ऐसे ही एक रनवे पर इसी तरह का विमान हादसा हुआ था. इस विमान हादसे पर DGCA के निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि विमान ठीक से लैंड नहीं कर पाया. भारी बारिश हो रही थी, जिसके कारण विमान रनवे से दूर लगभग 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा.
ये भी पढ़ें: केरल: कोझिकोड में रनवे पर फिसलकर दो टुकड़ों में टूटा एयर इंडिया का विमान, पायलट सहित 3 की मौत
विमान हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. 24 एंबुलेंस और दर्जनों फायर टेंडर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं. इस घटना पर पुलिस का कहना है कि अब तक 35 लोगों को विमान से निकाला जा चुका है. उन्हें आस-पास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. बाकी लोगों की तलाश जारी है. इस घटना पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस से मिली जानकारी के अनुसार दुबई से आ रहे इस विमान में 10 नवजात और छह क्रू मेंबर समेत 184 यात्री सवार थे. राहत और बचाव कार्य के लिए कोझिकोड के लिए एक NDRF की टीम को रवाना किया गया है.
अमित शाह ने घटना पर जताया दुख
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताया है. अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर दुख हुआ. एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर पहुंचने और रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद करने के लिए निर्देशित किया है.’ घटना पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पुलिस और अग्निशमन बल को तत्काल राहत कार्य में जुटने का आदेश दिया है. साथ ही अधिकारियों को बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है.