(photo credit: instagram.@ranveersingh)
फोटो में ब्लू टी-शर्ट में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का बॉडीबिल्डर अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. फोटो देखकर लगता है, लॉकडाउन के बीच एक्टर ने अपना ज्यादातर समय वर्कआउट को ही दिया है.
रणवीर इस फोटो में सुपरफिट नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. फोटो में ब्लू टी-शर्ट में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का बॉडीबिल्डर अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. फोटो देखकर लगता है, लॉकडाउन के बीच एक्टर ने अपना ज्यादातर समय वर्कआउट को ही दिया है.
ये भी पढ़ेंः आलिया भट्ट ने शेयर किया Sadak-2 का धमाकेदार पोस्टर, रिलीज डेट पर किया खुलासा
सिर्फ एक्टर के फैन ही नहीं बल्कि उनके सेलिब्रिटी दोस्त भी उनका यह ट्रांसफोर्मेशन देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रैपर हनी सिंह और अपनी फिटनेस के लिए मशहूर टाइगर श्रॉफ ने भी एक्टर की फिटनेस देख उनकी तारीफ की है.
हनी सिंह ने रणवीर सिंह की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है- ‘डोले, शोले.’ वहीं टाइगर श्रॉफ ने रणवीर की बॉडी की तारीफ करते हुए इस फोटो पर फायर इमोजी बनाया है. बता दें लॉकडाउन के बीच एक्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. रणवीर आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं और कभी-कभी लाइव सेशन्स के जरिए भी अपने फैंस से जुड़ते हैं. हाल ही में एक्टर इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे, जिसमें वह फैंस के साथ हंसी मजाक करते नजर आए थे.