रामदेव ने कहा है कि पंतंजलि आयुर्वेद ने इसकी कीमत केवल 500 रुपये रखी है.
योग गुरु रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) का कहना है कि कोरोनिल के 10 लाख पैकेट की मांग है और हम केवल एक लाख की आपूर्ति कर पार रहे हैं.’’ रामदेव ने कहा कि पंतंजलि आयुर्वेद ने इसकी कीमत केवल 500 रुपये रखी थी.
कोरोनिल के दाम 5000 रुपये होते तो मिलते 5,000 करोड़ रुपये- रामदेव ने कहा कि पंतंजलि आयुर्वेद ने इसकी कीमत केवल 500 रुपये रखी थी.
उन्होंने कहा, कोरोना वायरस महामारी के दौर में अगर हमने इसकी अधिक कीमत, यहां तक कि 5000 रुपये लगाई होती तो भी हम आसानी से 5,000 करोड़ रुपये तक कमा सकते थे. लेकिन हमने ऐसा नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें-Lupin ने लॉन्च की COVID-19 की दवा Covihalt, कीमत सिर्फ 49 रुपए उन्होंने कहा, हमने अपने गाय के घी को 1,300-1,400 करोड़ रुपये का सालाना ब्रांड बनाया है. पतंजलि समूह का अनुमानित कारोबार लगभग 10,500 करोड़ है.