बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से होती रहती हैं
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि क्रिकेट में फैब फाइव है और बाबर (Babar Azam) उसका हिस्सा हैं
भारत के साए में है पाकिस्तानी क्रिकेट
नासिर हुसैन ने मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि यह एक शर्म की बात है और यह पाकिस्तान के घर से दूर खेलने का एक रिजल्ट है. पाकिस्तान भारतीय क्रिकेट के साये में छिपा हुआ है. वह इससे बाहर नहीं आ रहा और आईपीएल क्रिकेट नहीं खेल रहा है. वह भारत के साथ नहीं खेल रहा है.’
कोहली के कारण बाबर के बारे में नहीं होती बातबाबर आजम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर यहीं बाबर आजम की जगह विराट कोहली होते तो हर कोई बात कर रहा होता. लेकिन भारतीय कप्तान नहीं बाबर आजम हैं तो कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा. 2018 से उनका औसत 68 है और व्हाइट बॉल क्रिकेट में 55 का है. वह युवा हैं, वह एलिगेंट हैं. हर कोई फैब फोर (विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमस, जो रूट) के बारे में बात करते रहते हैं. यहां फैब फाइव हैं और बाबर आजम बेशक इसका हिस्सा हैं.’
हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर दी मंदिर निर्माण की बधाई, फैंस ने दे डाली रेप की धमकी
पाकिस्तानी कप्तान भी कर चुके हैं तारीफ
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने भी सीरीज की शुरुआत से पहले ऐसा ही बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि टेस्ट टीम के उपकप्तान बाबर आजनम भारतीय विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की श्रेणी के ही बल्लेबाज हैं. अजहर अली ने कहा था कि बाबर ने टेस्ट बल्लेबाज बनने के लिए काफी मेहनत की है.
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू हुआ. पहले दिन बारिश की वजह से केवल 49 ओवर का ही खेल हो पाया लेकिन इस दौरान ही बाबर आजम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परिचय देते हुए अर्धशतक बनाया.