चेतेश्वर पुजारा के नाम है गजब आईपीएल रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) साल 2014 में आखिरी बार आईपीएल खेले थे लेकिन उनके नाम एक गजब का रिकॉर्ड है
चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का आईपीएल में औसत महज 20 का है लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि वो किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत रखने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. चेतेश्वर पुजारा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 114 की औसत से रन बनाए हैं. जो कि एक आईपीएल रिकॉर्ड है. पुजारा के बाद ऋषभ पंत का नंबर आता है, जिनका राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 110 का औसत है. मोहम्मद यूसुफ का गुजरात लायंस के खिलाफ 110 का औसत है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का भी गुजरात लायंस के खिलाफ 110 का औसत है.
डेविड वॉर्नर हैं नंबर 1सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत रखने वाले बल्लेबाज हैं. वॉर्नर का गुजरात लायंस के खिलाफ 336 का औसत है, जो सभी आईपीएल खिलाड़ियों में सबसे अधिक है.