अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी अपनी खुशी का इजहार भूमि पूजन के बाद देर रात किया. उन्होंने ट्वीट कर इसे ऐतिहासिक बताया.
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने देर रात एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- ‘दिवाली इस साल जल्दी आ गई. यह ऐतिहासिक दिन है! जय सिया राम.’ अक्षय कुमार के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस ने इस पर अपनी जमकर प्रतिक्रिया दी. कुछ फैंस ने इस पर प्यार जताया तो कुछ ऐसे भी थे, जो अक्षय से ये सवाल कर रहे थे कि इतनी देर क्यों लगा दी.
What took so long!
— RICHA SHARMA (@richalovesdelhi) August 5, 2020
Subha se wait tha is twt ka ❤
— Diksha Sharma (@Dikshas_96) August 5, 2020
Wife ne phone cheen ke rakha hoga
— Diksha #जय_श्री_राम (@BrahmaandKiMaa) August 5, 2020
Finally khiladi aagye ♥️ Jai siya RamHistorical day indeed #JaiShriRam जय श्री राम। pic.twitter.com/rxq8xxygBL
— Surendar Rajpurohit (@onelyAkki) August 5, 2020
Pressure me kiya tweet, he found People are watching
— Ravi (@herewithravi) August 5, 2020
Akshay is pure by heart and he does for Country every time and he is true Hindu
— Pankaj Wadewale (@_pankajwadewale) August 5, 2020
अक्षय ने अपना ये ट्वीट न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर के बिलबोर्ड पर लगी उस तस्वीर के साथ शेयर किया है, जिसमें भगवान राम के साथ राम मंदिर दिखाया गया. आपको बता दें कि वॉशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय के लोग पारंपरिक कपड़ों में जश्न मनाया. यूएस कैपिटोल हिल से वाइट हाउस तक रथयात्रा भी निकाली गई.