योगी ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए आ रहे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समस्त रामभक्तों की ओर से ‘राम राम’ की है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर भूमि पूजन (Ram mandir Bhumi Pujan) के लिए आ रहे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को समस्त रामभक्तों की ओर से ‘राम राम’ की है.
उन्होंने कहा, ‘श्री अवधपुरी में दशरथ नंदन श्री रामलला के भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित अभिलाषा को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को समस्त राम भक्तों की ओर से राम-राम!’
प्रबिसि नगर कीजे सब काजा।हृदयँ राखि कोसलपुर राजा।।
श्री अवधपुरी में दशरथ नंदन श्रीरामलला के भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित अभिलाषा को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को समस्त राम भक्तों की ओर से राम-राम!— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2020
मुख्यमंत्री योगी ने एक अन्य ट्वीट में चौपाई कही, ‘जासु बिरहं सोचहु दिन राती, रटहु निरंतर गुन गन पांती॥ रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता. आयउ कुसल देव मुनि त्राता।।’उन्होंने कहा, ‘प्रिय राम भक्तो, आपका अभिनंदन, आपको बधाई … जय श्री राम!’
जासु बिरहँ सोचहु दिन राती। रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता। आयउ कुसल देव मुनि त्राता।।
प्रिय राम भक्तों, आपका अभिनंदन, आपको बधाईजय श्री राम!— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2020
मोदी के अयोध्या पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री योगी वहां पहुंच चुके हैं और सभी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. साथ ही आमंत्रित अतिथियों से मुलाकात कर रहे हैं.