विद्युत जामवाल.
विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने कहा है कि, अब देश के लोग टैलेंटेड लोगों को अवसर देने के पक्ष में हैं इसलिए वे टैलेंट का साथ देते हैं और आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते हैं.
‘2 फिल्मों को ना ही कोई सूचना मिली और ना ही आमंत्रण’
विद्युत ने ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था, ‘निश्चित रूप से एक बड़ी घोषणा. सात फिल्में रिलीज होने वाली हैं, मगर सिर्फ 5 को प्रमोशन्स करने के लायक समझा गया. 2 फिल्मों को ना ही कोई सूचना मिली और ना ही आमंत्रण. मुझे लगता है कि हमें अब भी लम्बा रास्ता तय करना है.’
‘फिल्म इंडस्ट्री में अब कोई बड़ा छोटा नहीं है’इस मामले में विद्युत जामवाल के विचार का उनके फैंस और कुछ बॉलीवुड स्टार्स ने समर्थन किया था. विद्युत ने कहा था कि मैंने अपने दिल की बात अंग्रेजी में ट्रासलेट करके ट्वीट कर दी थी, लेकिन जिस तरह पूरे देश ने और इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने मुझे सपोर्ट किया उसे देखकर मैं आश्चर्य में पड़ गया. मुझे एहसास हुआ कि फिल्म इंडस्ट्री में अब कोई बड़ा छोटा नहीं है. अब पूरा देश सही के साथ खड़ा होता है.
विद्युत ने कहा कि, इससे हमारा उत्साह और मनोबल बढ़ता है और महसूस होता है कि जो भी हम कर रहे हैं, वह सही है. अब देश के लोग टैलेंटेड लोगों को अवसर देने के पक्ष में हैं इसलिए वे टैलेंट का साथ देते हैं और आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करते हैं.
सॉन्ग ‘जान बन गए‘ को मिल चुके हैं मिलियन व्यूज
फिल्म मेकर्स ने फिल्म ‘खुदा हाफिज’ का रोमांटिक सॉन्ग ‘जान बन गए’ जारी किया था, जिसे अब तक मिलियन व्यूज़ मिल चुकें है. गाना शेयर करते हुए जामवाल ने लिखा था, ‘हम मिलेगें फिर किसी दिन, तब तलक खुदा हाफिज’. इस गाने में दिखाया गया है कि शिवालिका का किडनैप होने के बाद विद्युत, शिवालिका को ढूंढने निकले हैं. इस गाने को विशाल ददलानी ने गाया है, मिथुन ने इसका वीडियो कंपोज किया है और सैय्यद कादरी ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. यह फिल्म एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय लीड रोल कर रही हैं.