ट्विटर पर लग सकता है जुर्माना
विज्ञापन लाभ के लिए यूजर्स के फोन नंबर और ईमेल आईडी का किया अनुचित उपयोग के लिए ट्विटर (Twitter) पर 1875 करोड़ रुपये का जुर्माना लग सकता है.
ट्विटर ने सोमवार को अपनी दूसरी तिमाही की वित्तीय फाइलिंग के दौरान कहा कि यह आरोप साल 2013 से 2019 की अवधि के बीच लक्षित विज्ञापन के लिए सुरक्षा उद्देश्यों के लिए कंपनी के फोन नंबर और/या ईमेल आईडी से संबंधित डेटा के उपयोग से था. ट्विटर ने कहा कि कंपनी का अनुमान है कि इस संदर्भ में संभावित नुकसान की सीमा 15 करोड़ डॉलर से 25 करोड़ डॉलर के बीच होगी और कंपनी को 15 करोड़ डॉलर मिले हैं.
कंपनी ने आगे कहा कि मामले को अभी तक सुलझाया नहीं जा सका है और अंतिम परिणाम कब तक प्राप्त होंगे इसे लेकर किसी निश्चित समय सीमा का आश्वासन नहीं दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : भारत के बाद अब अमेरिका करेगा चीन पर ‘डिजिटल स्ट्राइक’, कभी भी लगा सकता है टिक टॉक पर बैनयूजर्स के डाटा को लेकर पूरी दुनिया में गंभीर तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. हाल ही में Twitter पर अब तक की सबसे बड़ी हैकिंग हुई. इस दौरान कई हाई प्रोफाइल अकाउंट्स हैक कर लिए गए. इनमें पूर्व अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा, बिल गेट्स, एलॉन मस्क और रैपर कायन वेस्ट के अकाउंट्स शामिल थे.