Redmi 9 Prime में बेस्ट फीचर्स दिए जाएंगे.
फोन लॉन्च से पहले ही शियोमी ने कई जानकारियां पेश कर दी है, जिससे फोन के कुछ फीचर्स का हिंट मिल गया है और कुछ फीचर्स कंफर्म भी हो गए हैं.
फोन के आने से पहले ही कंपनी ने इसको लेकर कई जानकारियां पेश कर दी है, जिससे फोन के कुछ फीचर्स का हिंट मिल गया है और कुछ फीचर्स कंफर्म भी हो गए हैं. पता चला है कि फोन रेडमी 9 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा. शियोमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर बताया कि रेडमी 9 प्राइम में Full HD+ रेजोलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है.
Super excited for the launch of #Redmi9Prime on 4th Aug @ 12 noon! #PrimetimeAllrounder features best-in-class features, one among them being a display, that no other phone offers in the price band.#BackToPrime with #FHD+ display! RT if you ♥️ this.#Xiaomi ❤️ #FullHD pic.twitter.com/X1v63NjJNc
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) July 31, 2020
मनु जैन ने लिखा, ‘ 4 अगस्त को लॉन्च होने वाले #Redmi9Prime के लिए सुपर एक्साइटेड हूं! #PrimetimeAllrounder के फीचर्स बेस्ट इन क्लास फीचर होंगे. इसमें से एक इसका डिस्प्ले है, जो इस प्राइस सेगमेंट के किसी फोन में नहीं मिलेगी.’ इससे साफ हो गया है कि फोन अच्छे फीचर्स के साथ बजट सेगमेंट में पेश किया जाएगा. (ये भी पढ़ें- अब सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा आपका फोन, आ गई दुनिया की पहली 100W+ चार्जिंग टेक्नोलॉजी) इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज हो सकती है. साथ ही उसमें 6.53 इंच का डिस्प्ले और 5020 mAh की बैटरी दी जा सकती है. कनेक्टिविटी के लिए रेडमी 9 प्राइम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल-सिम सपोर्ट हो सकता है.
Trust us when we say that tomorrow’s event is much more than a product launch. The #Redmi9Prime product unveil is also a PRIMETASTIC celebration!
We’re giving away 9️⃣ Redmi 9 Prime #PrimetimeAllrounder devices! Join us at 1️⃣2️⃣ noon tomorrow. ♥️RT to go #BackToPrime! pic.twitter.com/5TaPibiO7K— Redmi India – #BackToPrime (@RedmiIndia) August 3, 2020
कैमरे को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन टीज़र से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा. यहां पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हो सकता है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है.