धर्मेंद्र प्रधान को भी हुआ कोरोना.
Dharmendra Pradhan Coronavirus positive: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अभी रविवार को ही देश के गृह मंत्री अमित शाह की भी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनका भी मेदांता अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. अमित शाह ने खुद ट्वीट करके अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी. अमित शाह ने ट्वीट किया था, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.’
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…