इशांत शर्मा ने बताया कि कैसे एमएस धोनी उनकी टांग खिंचाई किया करते हैं (फाइल फोटो)
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने कहा कि वह मानसिक रूप से 32 साल से ज्यादा के हो चुके हैं.
भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के अलावा एमएस धोनी का भी अहम रोल है. खासकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने में. धोनी की कप्तानी में कई खिलाड़ियों ने अपने चमक बिखेरी, जिसमें तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) भी एक हैं. दीप दास गुप्ता के बातचीत में इशांत शर्मा ने खुलासा किया कि कैसे धोनी उम्र को लेकर उनकी टांग खिंचाई किया करते हैं.
52 साल का बोलते हैं माही भाई
इशांत ने खुलासा किया कि दरअसल मैं मानसिक रूप से 32 से ज्यादा का हो चुका हूं. मेरी बीवी भी मुझे बूढ़ा बोलती है. माही भाई का भी मुझे मैसेज आता है और वो भी बोलते हैं और बूढ़े, क्या कर रहा है. मैं उन्हें बोलता हूं कि माही भाई, मैं 32 साल का हूं, तो वो कहते हैं कि तेरी उम्र 32 है, मगर तेरा शरीर 52 का है बेटा. 31 साल के इशांत शर्मा ने धोनी की कप्तानी में कई बार कमाल का प्रदर्शन किया. इशांत 2014 में लॉर्ड्स में खेले गए मैच से चर्चा में रहे थे, जहां उनकी गेंदें इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटी थी. उस मैच में इशांत ने 74 रन देकर 7 विकेट लिए थे.
52 साल का बोलते हैं माही भाई
आगे पढ़ें