अंजुम चोपड़ा ने कहा कि महिला आईपीएल विश्व कप की तैयारियों में मददगार होगी. (फाइल फोटो)
अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने कहा कि भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड दौरे का हिस्सा होना चाहिए था. दौरा रद्द होने पर उन्हें अच्छा नहीं लगा था.
चोपड़ा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि बीसीसीआई महिला क्रिकेट के बारे में नहीं सोच रहा है. मुझे केवल यह लगता है कि उन्हें महिला क्रिकेट के बारे में विस्तृत ब्योरा देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि वे महिला क्रिकेट के बारे में सोच रहे होंगे, लेकिन यह सब ऐसा ही होना चाहिए जैसे कि पुरुष किकेट के लिए विस्तृत ब्योरे में होता है.
इंग्लैंड दौरा रद्द होने पर नहीं लगा अच्छा
बीबीसीआई को उस वक्त आलोचना का समाना करना पड़ा जब उसने कोविड-19 महामारी की वजह से सितंबर में महिला टीम के इंग्लैंड दौरे को रद्द कर दिया था. चोपड़ा ने कहा कि यह ‘अच्छा नहीं’ था, लेकिन नवंबर में महिला आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) से भारतीय खिलाड़ियों को अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए तैयारी का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट को सुर्खियों में देखना खुशी की बात है. उन्हें उस इंग्लैंड दौरे का हिस्सा होना चाहिए था और शुरुआत में मुझे यह अच्छा नहीं लगा था, लेकिन महिला आईपीएल भी विश्व कप की तैयारियों में मददगार होगी. क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट से तैयारी की जा सकती है.
इंग्लैंड दौरा रद्द होने पर नहीं लगा अच्छा
आगे पढ़ें