चेन्नई सुपर किंग्स अगस्त के दूसरे सप्ताह में यूएई जाना चाहती थी (फाइल फोटो )
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल (IPL) की तैयारियों के लिए बाकी टीमों के मुकाबले सप्ताह भर पहले यूएई जाना चाहती थी.
आईपीएल के इस सीजन में 10 डबल हेडर्स खेले जाएंगे और पूरी लीग 53 दिन चलेगी. इसके साथ ही बीसीसीआई ने आईपीएल की मुख्य प्रायोजक चीनी कंपनी के साथ अपने करार को भी बरकरार रखा है. हालांकि मीटिंग में एक ऐसा भी फैसला लिया गया, जिससे एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है.
15 अगस्त से पहले शुरू करना चाहते थे कैंप
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स में ज्यादातर खिलाड़ी 30 से अधिक हैं और उन्हें निश्चित रूप से बाकी टीमों की तुलना में मैच फिटनेस हासिल करने के लिए अधिक समय की जरूरत है. सीएसके के तीन खिलाड़ी एमएस धोनी, सुरेश रैना और हरभजन सिंह करीब सालभर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं. इसीलिए धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) बाकी टीमों से पहले यूएई पहुंचकर ट्रेनिंग शुरू करना चाहती थी और ऐसी भी खबर आई थी कि टीम दुबई के लिए 10 से 11 अगस्त तक रवाना होगी और 15 अगस्त से पहले अपना कैंप शुरू कर देगी.यह भी पढ़ें:
जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के बाद तेज गेंदबाज ने पार की हद, जोश-जोश में कर दी ‘गलत हरकत’
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद टूट गए थे स्टुअर्ट ब्रॉड, उठाने वाले थे जिंदगी का बड़ा कदम
20 अगस्त के बाद होगी टीमें रवाना
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार मीटिंग में सभी फ्रेंचाइजी और स्टैक होल्डर्स को एक सप्ताह की देरी से यूएई के लिए रवाना होने को कहा गया है. अधिकतर टीमों ने अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में यूएई रवाना होने की योजना बनाई थी. मगर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को साफ स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी टीम 20 अगस्त से पहले यूएई रवाना नहीं हो सकती.