सार अली खान (Photo Credit- saraalikhan95/Instagram)
सारा अली खान (Sara Ali Khan) की योगा (Yoga) करते हुए फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है.
दरअसल, सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो पूल के किनारे खड़ी होकर योगा करती हुई दिखाई दे रही हैं. फोटो में दिख रहा है कि सारा रेड कलर के वर्कआउट वियर में हैं और उनकी योगा मैट भी रेड ही है. इसके साथ उनके पीछे बेहद खूबसूरत फूलों वाला पेड़ भी है. जो इस पूरी तस्वीर को शानदार बना रहा है. इस तस्वीर में सारा ने फैंस को मैसेज देते हुए कैप्शन भी दिया है. यहां देखें वायरल हो रही सारा अली खान की फोटो-
सारा ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी संडे, #sundayfunday #sunnyday #sunnysunday. अगर शांति, स्थिरता और ग्रीन आपको समझदार बना पाती लेकिन कम से कम मैंने इस बार दिन को सही इस्तेमाल किया है’. सारा की इस तस्वीर पर लोगों की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. हर कोई उनकी इस तस्वीर की खूबसूरती के साथ-साथ फिटनेस बनाए रखने के जज्बे की तारीफ करता दिखाई दे रहा है. इससे पहले सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ भी योगा करती दिखाई दे चुकी हैं. सारा जितनी बबली हैं उनके भाई इब्राहिम उतने ही शांत हैं. सोशल मीडिया पर भी इब्राहिम कम ही एक्टिव रहते हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. इब्राहिम भले ही एक कमाल का फोटोशूट करवा चुके हैं लेकिन एक्टिंग की दुनिया में आने का उनका कोई खास इंटरेस्ट नहीं दिखता है. इब्राहिम को क्रिकेट में दिलचस्पी है.